लोकप्रिय पोस्ट

शनिवार, 27 मार्च 2010

छूमंतर होने का तरीका

मिस्टर इंडिया लाल चश्मा पहनते ही ग़ायब हो जाते थे तो हैरी पॉटर के पास इनविज़िबिलिटी क्लॉक था. अगर आपको भी कोई खुफिया रहस्य का पता लगाना हो और दुश्मन से लड़ने के लिए छूमंतर होने का तरीका खोज रहे हैं, तो बस 10 साल के इंतज़ार के बाद आपकी ख्वाहिश पूरी हो सकती है.




जर्मनी के कार्ल्सरूहे तकनीकी विश्वविद्यालय और इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के कुछ वैज्ञानिकों ने मिल कर फ़ोटोनिक क्रिस्टलों से एक लबादा तैयार किया है, जो उसे पहनने वाले को अदृश्य बना Bildunterschrift: Großansicht des Bildes mit der Bildunterschrift: सकता है. फोटोनिक क्रिस्टल ऐसे पदार्थ होते हैं जो अपने पर पड़ने वाले रोशनी के इलेक्ट्रॉन की दिशा बदल देते हैं. अगर इस प्रवृत्ति को विकसित किया जाए तो ऐसे पदार्थ बनाए जा सकते हैं, जो रोशनी के कणों को पूरी तरह मोड़ सकते हैं. मतलब, रोशनी न पड़ने से यह पदार्थ अदृश्य हो जाता है.

कोई टिप्पणी नहीं: