लोकप्रिय पोस्ट

रविवार, 29 अगस्त 2010

'पैसा कमाने की मशीन न बनें निजी स्कूल'

भारत के गृहमंत्री पी चिदंबरम ने जोर देकर कहा है कि प्राइवेट स्कूलों को पैसा कमाने का जरिया नहीं बनने दिया जा सकता. शनिवार को गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा में निजी सेक्टर पर लगाम लगाने के लिए बिल लाएगी.




चिदंबरम का कहना था कि बच्चों की शिक्षा हर भारतीय परिवार में सबसे अहम होती है. इस कारण छोटे छोटे कई स्कूल खुल गए हैं और "बदलाव के इस दौर में इसे पूरी तरह रोका भी नहीं जा सकता. लेकिन हम उन्हें पैसा कमाने की मशीन नहीं बनने दे सकते."



चेन्नई में लोयोला वर्ल्ड एल्युमनी कांग्रेस में चिदंबरम ने कहा कि अब तक निजी क्षेत्र के लिए किसी तरह के नियामक नहीं थे लेकिन इनकी जरूरत है. उन्होंने कहा, "कुछ चाहिए ताकि शिक्षा की गुणवत्ता पर नजर रखी जा सके और इस पर नजर रखी जानी चाहिए जिसके लिए नियम लागू किए जा रहे हैं."

कोई टिप्पणी नहीं: